क्या है ‘पाप टैक्स’? हर बजट में होता है जबरदस्त इजाफा
आज देश का आम बजट आने वाला है। इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं। हर कोई महंगाई से राहत की आस में है। लेकिन इस बजट में ‘पाप टैक्स’ यानी सिन टैक्स का बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। यह टैक्स तंबाकू, शराब और जुआ जैसे उत्पादों पर लगाया जाने वाला एक बड़ा कर है। सरकार की कोशिश रहती है कि इन्हें महंगा करके जनता को इनके इस्तेमाल से दूर करने का प्रयास किया जाए।