20 लाख से अधिक श्रद्धालु, दशाश्वमेध घाट पर 5KM लाइन

मौनी अमावस्या स्नान के बाद वाराणसी में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची है। गंगा घाट किनारे लगातार पुलिस द्वारा लोगों को चेतावनी दी जा रही है। गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट से गंगा द्वार और चौक से विश्वनाथ मंदिर तक करीब 5KM लंबी लाइन लगी हुई है। वाराणसी में इस समय 20 लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद हैं। बाबा विश्वनाथ का दर्शन तीन रास्तों से कराया जा रहा है।