हादसे के बाद CM ने 5 अनुभवी अफसरों को भेजा महाकुंभ
महाकुंभ हादसे में 30 लोगों की मौत के बाद CM योगी ने 5 अनुभवी अफसरों को कमान संभालने के लिए प्रयागराज भेजा है। सरकार ने IAS आशीष गोयल, IAS भानुचंद्र गोस्वामी, PCS प्रफुल्ल त्रिपाठी, PCS प्रतिपाल सिंह चौहान और PCS आशुतोष दुबे को तत्काल प्रभाव से प्रयागराज पहुंचने के निर्देश दिया है। बता दें कि IAS आशीष गोयल और भानुचंद्र गोस्वामी 2019 के अर्धकुंभ में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।