अमित शाह को देना चाहते हैं अमोनिया युक्त पानी’

हरियाणा सरकार के साथ विवाद के बीच AAP सांसद संजय सिंह और पार्टी नेता शैली ओबेरॉय अमोनिया-दूषित पानी की 3 बोतलें लेकर भाजपा मुख्यालय पहुंचे। संजय सिंह ने कहा- यह जहरीला पानी है जिसमें छह गुना अधिक अमोनिया है। नायब सिंह सैनी एक घूंट भी नहीं पी सकते। अगर चुनाव आयोग और भाजपा कह रहे हैं कि यह पानी साफ है तो हम यह पानी अमित शाह को देना चाहते हैं।