महाकुंभ हादसाः 30 मौत, 90 अस्पताल में… आ गई पूरी जानकारी

महाकुंभ हादसे पर मेला प्रशासन की ओर से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ के DIG वैभव कृष्णा ने बताया कि हादसे में 30 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 25 लोगों की पहचान हो गई है। हमने 90 लोगों को अस्पताल पहुंचाया। 60 श्रद्धालु घायल हैं। रात करीब 1-2 बजे के बीच बैरिकेट टूटने से भगदड़ हुई। इस दौरान कई लोग वहां लेटे हुए थे, जिनके ऊपर से लोग गुजर गए। भीड़ की वजह से हादसा हुआ। आज कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं था।