महाकुंभः मौनी अमावस्या के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मौनी अमावस्या के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। महाकुंभ में 1000 से अधिक मेडिकल वॉलिंटियर्स तैनात किए गए हैं, जबकि परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय अस्पताल में 300 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं।