भगदड़ के लिए कुप्रबंधन और बदइंतजामी जिम्मेदार’
महाकुंभ भगदड़ पर राहुल गांधी ने X पर लिखा ‘इसके लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है। कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए।’