अयोध्या, काशी में श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ के दूसरे सोमवार को अयोध्या और काशी में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भी उमड़ पड़ी है। काशी विश्वनाथ धाम में 10 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं। काशी में 18 घाटों पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। वहीं, अयोध्या में राममंदिर और हनुमान गढ़ी के दर्शन के लिए करीब 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। अयोध्या के बॉर्डर एरिया पर ही लोगों को रोक-रोककर एंट्री दी जा रही है।