FPI का मोहभंग, बाजार से निकाले 64 हजार करोड़ रुपए

भारतीय शेयर मार्केट से विदेशी निवेशकों का मोहभंग हो गया है। जनवरी में अब तक FPI ने 64,156 करोड़ रुपए की बिकवाली कर बाजार से रुपए निकाले हैं, जबकि दिसंबर में ये आंकड़ा महज 15,446 करोड़ रुपए था। माना जा रहा है कि भारतीय रुपए में लगातार गिरावट से विदेशी निवेशकों पर काफी दबाव है। इसके चलते वे भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं।