जहां-जहां गंगाजी हैं, वहीं स्नान कर लें’

महाकुंभ का आज 14वां दिन है। रविवार को छुट्टी के चलते महाकुंभ में खचाखच भीड़ है। संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सिर्फ संगम में स्नान से पुण्य नहीं मिलता, प्रयागराज में जहां-जहां गंगाजी हैं, वहीं स्नान कर लें। संगम आने से बचें।