इतना बड़ा आयोजन धरती पर पहले कभी नहीं हुआ: BJP सांसद

प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा- अद्भुत नजारा है। UP के CM योगी आदित्यनाथ और PM मोदी के नेतृत्व में जो आयोजन हो रहा है, वह अद्भुत है। इतना बड़ा आयोजन धरती पर नहीं हुआ है। यहां 50 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान था। जिसमें से 10 करोड़ लोग आ चुके हैं। शायद जन समागम का ऐसा दृश्य न है, न होगा और न किया जा सकता है।