CM योगी का आदेश- गोवंश भूखे न रहें, हरा चारा उपलब्ध कराया जाए
CM योगी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में CM योगी ने गोवंश के लिए हरे चारे की उपलब्धता को पूरा करने के आदेश दिए। CM योगी ने कहा- किसानों से हरा चारा खरीदकर गोशाला में उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही भूसे और हरे चारे के लिए वेयरहाउस बनाया जाए। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और गोवंश भूखे नहीं रहेंगे। गोवंश आश्रय स्थलों की निगरानी के लिए CCTV लगाए जाएं।