महाकुंभः टेंट में लगी आग बुझाई गई
प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर-20 में रेलवे ब्रिज के नीचे टेंट में लगी आग बुझा दी गई है। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय एक सिलेंडर में आग लगी और ब्लास्ट हो गया, जिसकी जद में कई टेंट गए। हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी।