मौजूदा सरकार में विधायक-सांसदों को कोई पावर नहींः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पटना में मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में विधायक और सांसदों को कोई पावर नहीं है। BJP के सांसद भी यह बात कहते हैं। केंद्र सरकार के 90 बड़े अफसर देश के बजट पर निर्णय लेते हैं। उनमें दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों की भागीदारी 10 फीसदी भी नहीं हैं। जबकि भारत की आबादी में इन वर्गों की 90 फीसदी हिस्सेदारी है।