टिकट न मिलने से नाराज BJP नेता को हार्ट अटैक

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी की तबीयत बिगड़ गई। शुक्रवार को चुनाव प्रचार करते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें माइनर अटैक पड़ा था। अब वह खतरे से बाहर हैं। बता दें कि दो दिन पहले उन्हें मनाने के लिए BJP के दो मंत्री पहुंचे थे।