महाकुंभ: NCP नेता समेत 6 लोगों की हार्ट अटैक से मौत

कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं पड़ रहा है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। भीषण ठंड और भीड़ की वजह से यहां लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। मंगलवार को NCP (SP) के नेता महेश कोठे, नागा संन्यासी समेत 6 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जबकि, दो महंत और नोएडा से आए सेना के पूर्व ब्रिगेडियर समेत 10 लोग भर्ती हैं और 57 को एसआरएन के लिए रेफर किया गया है।