केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को तगड़ा झटका
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (S) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (S) से नाता तोड़कर, नई पार्टी का एलान किया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘विंध्य समता मूलक समाज पार्टी’ रखा है। पकौड़ी लाल अपना दल (S) से 2019 में सोनभद्र से सांसद थे। 2024 में टिकट कटने से वह नाराज चल रहे थे। पकौड़ी लाल की जगह उनकी बहू व विधायक रिंकी कोल को टिकट दिया गया था