हम चाकर रघुवीर के… CM योगी ने पोस्ट किया

VIDEO

रामलला की द्वादश प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सीएम योगी ने अपने X हैंडल पर 54 सेकंड का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः ॥ हम चाकर रघुवीर के… जय जय श्री राम! वीडियो सीएम योगी भगवान श्रीराम की पूजा करते और जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।