दिल्ली की सियासत में ‘पोस्टर वार’, जारी हैं प्रहार पर प्रहार
दिल्ली की सियासत के सबसे बड़े संग्राम में सोशल मीडिया सबसे बड़ा रण क्षेत्र बना है और पोस्टर/वीडियो उसके सबसे बड़े अस्त्र। आम आदमी पार्टी और BJP के बीच पोस्टर युद्ध जारी है। रोज नए पोस्टर जारी हो रहे हैं, फिर प्रति पोस्टर जारी हो रहे हैं। BJP ने इस बार केजरीवाल को ‘आपदा-ए-आजम’ दिखाते हुए पोस्टर जारी किया है। जबकि आप ने ‘BJP का गालीबाज CM चेहरा’ पोस्टर जारी किया है।