SC ने अपना और राष्ट्रपति का फैसला बदला

SC ने अपने और राष्ट्रपति के आदेश को बदलते हुए 25 साल से जेल में बंद एक कैदी को रिहा कर दिया। SC ने कहा कि वारदात के वक्त वह नाबालिग था। कैदी ने कहा कि बैंक अकाउंट होने की वजह से उसे बालिग माना गया था, Pजबकि वह 14 साल का था। 1994 में उत्तराखंड में तिहरे हत्याकांड में नौकर ओम प्रकाश को हत्या का दोषी पा गया और फांसी की सजा सुनाई। 2012 में राष्ट्रपति ने फांसी को 60 साल की कैद में बदल दिया था।