VHP ने की दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है।
उन्होंने कहा- 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है, लेकिन महाकुंभ के बीच आयोजित होने वाले लोकतंत्र के इस महापर्व में राज्य के कितने निष्ठावान हिंदू मतदान नहीं कर पाएंगे। कल्पवासी हिंदू पूरे महीने प्रयाग की पावन धरा को छोड़ नहीं सकते। चुनाव आयोग द्वारा इन सब बातों का आंकलन और चिंतन जरूरी है।