भारत ने एक्सटेंड किया हसीना का वीजा

भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा एक्सटेंड कर दिया है। बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को एक डिप्लोमैटिक पत्र भेजकर हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की थी, लेकिन ये नोट नियमों के अनुरूप नहीं था, जिसके चलते भारत ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बांग्लादेश की प्रत्यर्पण की मांग के बीच अब भारत ने हसीना का वीजा बढ़ा दिया है।