फाइटर हूं, लेकिन घर में लड़ाई लड़नी पड़े…’
जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी नेता के पद से इस्तीफा देने के बाद खुद को फाइटर बताया। उन्होंने कहा ‘अगर मुझे घर में लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो आने वाले चुनाव में मैं सबसे बेहतर विकल्प नहीं बन पाऊंगा। मुझे कनाडा की परवाह है और मैं हमेशा कनाडाई लोगों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा।’ बीते कई महीनों से ट्रूडो को अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा था।