ट्रंप की जीत पर लगी मुहर, 13 दिन बाद लेंगे शपथ

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर आज मुहर लग गई है। वोटों की गिनती के बाद उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रंप की जीत का एलान किया। ट्रंप अब 13 दिन बाद 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। 5 नवंबर 2024 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को 312 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे, जबकि उनकी विरोधी कमला हैरिस को सिर्फ 226 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे।