द्वारिकाधीश मंदिर में भक्त नहीं चढ़ा पाएंगे प्रसाद
मथुरा की द्वारिकाधीश मंदिर में अब भक्त फूलमाला और प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे। मंदिर प्रबंधन ने बाहरी वस्तुओं पर रोक लगा दी है। दरअसल, श्रद्धालु बाहर से प्रसाद खरीद कर ले जाते थे, लेकिन बाहर से लाए गए फूल-माला और प्रसाद ठाकुर जी तक नहीं पहुंच पाते थे। श्रद्धालु दर्शन के वक्त उन्हें मंदिर के सामने गैलरी में चढ़ा देते थे। पुष्टि संप्रदाय में ठाकुरजी का किसी भी बाहरी वस्तु का भोग न लगाने की परंपरा है।