कालका मेल के AC कोच का स्प्रिंग टूटा
यूपी के चंदौली में बड़ा रेल हादसा टल गया। सोमवार की सुबह दिल्ली हावड़ा कालका मेल (12311) हादसे का शिकार होते-होते बच गई। ट्रेन के एसी कोच B1 का स्प्रिंग टूट गया। रूटीन चेकिंग के दौरान इसका पता चला। इसके बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय (PDDU) स्टेशन पर बोगी को ट्रेन से अलग किया गया और उसकी जगह दूसरी बोगी लगाई गई। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।