यूपी में कड़ाके की ठंड से 8 लोगों की मौत
यूपी ठंड का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड से 8 लोगों की मौत हो गई है। महोबा और फतेहपुर में 2-2 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि हमीरपुर, जालौन और मिर्जापुर में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। लखनऊ और कानपुर में विजीबिलिटी शून्य होने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, कई उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी हैं।