‘आप-दा जाएगी, BJP आएगी’

दिल्ली में PM मोदी की रैली से पहले AAP और BJP में पोस्टर वार जारी है। अब BJP ने पोस्टर जारी कर AAP पर निशाना साधा है। एक पोस्टर में लिखा ‘आप-दा जाएगी, BJP आएगी’। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है ‘दिल्ली के दिल में मोदी’। साथ ही पार्टी ने लिखा- साबरमती साफ की, यमुना भी करेंगे, देश में किया विकास अब दिल्ली की बारी है।