महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी

खालिस्तान समर्थन आतंकी पन्नू के बाद एक बार फिर महाकुंभ से पहले बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है। इसमें लिखा- महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। ऐसा ब्लास्ट होगा। अल्लाह इज ग्रेट। यह पोस्ट जिस ID से की गई है। उसके बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। कट्टर मुस्लिम। पुलिस उस नंबर और ईमेल की डिटेल ले रही है। जिस पर ये ID बनाई गई है।