महाकुंभः अखाड़ों-कल्पवासियों को मिलेगा ₹5 KG आटा, ₹6 KG चावल
प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया गया है। इन दुकानों पर मात्र ₹5 में आटा और ₹6 में चावल और ₹18 किलो के हिसाब से चीनी मिलेगी। सभी 25 सेक्टर्स में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। ये एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नया गैस कनेक्शन प्रदान कर रही हैं।