नूतन नव वर्ष पर संगत ने गुरुद्वारा में टेका माथा-सरदार पतविन्दर सिंह
गुरबाणी श्रवण कर प्रसाद छका।
नैनी-प्रयागराज /नैनी गुरुद्वारा संगत में सुप्रभात नव वर्ष के आगमन पर संगत प्रातः काल से ही गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे नतमस्तक होकर प्रणाम कर पंक्तिबद्ध बैठकर गुरबाणी श्रवण करते हुए नाम-ध्यान सिमरन कर गुरु के आशीर्वाद प्राप्त किया।
सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि आप सभी को ईसवी सन् -2025 की हार्दिक बधाई! वाहेगुरु ज़ी की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख,समृद्धि,सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे।
सरदार पतविन्दर सिंह ने आगे कहा कि नया साल आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों और खुशियों से भरा हो। गुरु साहिब की कृपा आपके परिवार पर बनी रहे नव वर्ष में सफलता सदैव बनी रहे। इस अवसर पर सेवादार सुरेंद्र सिंह,
परमिंदर सिंह बंटी,ज्ञानी जसपाल सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,लखविंदर सिंह,चरनजीत सिंह,
दलजीत कौर,मनप्रीत कौर मीनू,रविंद्र कौर,हरप्रीत कौर,रूपिंदर कौर,हरविंदर कौर,जसप्रीत कौर,
लखबीर सिंह,अमृत,हरलीन,सतनाम सिंह सहित बड़ी संख्या मे बच्चे,महिलाएं,बुजुर्ग सभी धर्म संप्रदाय के बड़ी संख्या में मौजूद रहे।