कुंभ मेले के कितने प्रकार होते हैं?

कुंभ मेले के चार प्रकार होते हैं, कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ। कुंभ मेला हर 12 वर्ष में उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और प्रयागराज में आयोजित होता है। अर्धकुंभ हर 6 साल के अंतराल पर हरिद्वार और प्रयागराज में आयोजित किया जाता है। पूर्णकुंभ 12 साल में केवल एक बार प्रयागराज में लगता है। महाकुंभ 12 पूर्णकुंभ के बाद यानी 144 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है।