CM योगी ने की CNG प्लांट की शुरुआत
सीएम योगी महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने 25 दिन में 5वीं बार पहुंचे हैं। आज सीएम सबसे पहले नैनी में बायो CNG प्लांट पहुंचे। पावर बटन दबाकर प्लांट की शुरुआत कर संगम घाट पहुंचे। यहां मां गंगा को प्रणाम कर गंगाजल का आचमन किया और गंगा घाटों की साफ-सफाई देखी। इसके बाद CM योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बने ICCC सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ महाकुंभ के कामों की समीक्षा की।