योगी ने लेटे हनुमानजी की पूजा की, बच्चों को बांटे टॉफी
प्रयागराज पहुंचे CM योगी ने संगम नोज पर पूजा की फिर श्रमिकों के बच्चों से मिले। इसके बाद बड़े हनुमानजी मंदिर दर्शन करने गए। यहां के महंत बलबीर गिरि ने उन्हें माला पहनाया। इसके योगी ने मछलियों और चिड़ियों को नमकीन खिलाई। यहां श्रमिकों के बच्चे योगी को देखकर उछल-कूद रहे थे। फिर योगी ने उन्हें बुलाया और जेब से टॉफी दी। योगी ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।