महाकुंभ की तैयारियों को लेकर CM योगी की बैठक

CM योगी ने मेला प्राधिकरण के ICCC सभागार में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, ऐसे में हफ्तेभर में इससे जुड़ी सभी परियोजनाओं को पूरा कर लेने का अल्टीमेटम दिया। पावर प्रेजेंटेशन पर परियोजनाओं की स्थिति भी देखी। उससे पहले कहा कि 144 वर्ष के बाद इस बार महाकुंभ का दुर्लभ सहयोग बना रहा है। इसलिए इसका महत्व विशेष हो जाता है। पूरे देश-दुनिया से लोग आएंगे।