बंदरिया बर्तन धोना, रोटी बेलने समेत घर का करती है पूरा काम
UP के रायबरेली जिले से रानी नाम की एक बंदरिया का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर कोई हैरान है। बंदरिया इंसानों की तरह घर पूरा काम करती हुई दिख रही है। घर की महिलाएं जब रोटी सेकती हैं तो वह भी रोटी बेलने लगती है। बर्तन धोने से लेक मसाला पीसने तक सभी काम बंदरिया करती है। वह अपने मालिक अशोक नहीं, बल्कि पूरे गांव में किसी भी घर में जाकर काम करती है।