चुनाव के नाम पर दिल्ली में खेल चल रहा’

आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मौजूदा वोटर्स के नाम डिलीट किए जा रहा हैं। यहां चुनाव के नाम पर खेल चल रहा है। दिल्ली में बीजेपी का कोई विजन नहीं है। इसलिए हर हथकंडा अपना रही है। 11 हजार वोट काटे गए हैं। इतना ही नहीं यहां फर्जी वोट डलवाने का इंतजाम किया जा रहा है। हम बीजेपी को जीतने नहीं देंगे।