सपा ने पोस्टर पर लिखा ‘अंबेडकर हैं तो हम हैं’
लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान के बाद सियासी माहौल गरम है। सपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध में पोस्टर वार शुरू कर दिया है। शहर के 1090 चौराहे पर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तोकिद खान गुर्जर ने एक बड़ा पोस्टर लगाया है। जिसमें अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा है कि हक है, दम है, अंबेडकर हैं तो हम हैं।