झांसी में मालगाड़ी पटरी से उतरी

झांसी में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी आज सुबह झांसी स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। यहां से कानपुर रवाना होने के क्रम में रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मीटर आगे गाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इससे वंदे भारत समेत कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। रेलवे की तमाम अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।