मैं जया जी से पैसे मांग लेता हूं: अमिताभ
महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो पर अपनी पर्सनल लाइफ के भी कई किस्से शेयर करते हैं। शो की एक कंटेस्टेंट प्रियंका ने अमिताभ से पूछा कि क्या आपने कभी ATM जाकर कैश निकाला है और अपना बैलेंस चेक किया है? इस पर उन्होंने कहा ‘न तो हम अपने पास कैश रखते हैं और न कभी ATM गए, क्योंकि हमें समझ नहीं आता है कि उसे यूज कैसे करते हैं? जया जी के पास पैसा होता है और मैं उनसे पैसे मांग लेता हूं।’