आ गई मोटापा कम करने वाली दवा

अमेरिका ने वजन कम करने वाली दवा को मंजूरी दे दी है। इस दवा का नाम Zepbound है, जिसे अमेरिका खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने व्यस्क लोगों में मोटापे से संबंधित OSA को नियंत्रित करने के लिए मंजूरी दी है। इस दवा का उपयोग वजन घटाने के लिए भी किया जाता है। इस दवा के निर्माता का कहना है कि अगर सभी तरह की मंजूरी मिल गई तो 2025 तक इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।