बैंक लूटकांड: एक आरोपी का एनकाउंटर

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने इनकाउंटर में ढेर कर दिया है। देर रात किसान पथ पर हुई मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश सोबिंद कुमार को गोली लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौजूद एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा। इससे पहले सोमवार की सुबह पुलिस ने बिहार के एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।