परीक्षा फॉर्म पर 18% GST वसूल रही मोदी सरकारः प्रियंका
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा फॉर्म पर लग रहे GST को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18% GST वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर GST वसूली जा रही है। फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं।