जम्मू-कश्मीर में बवाल, CM अब्दुल्ला के घर के बाहर जमे छात्र

जम्मू-कश्मीर में 60 फीसदी सीटों पर आरक्षण वाली आरक्षण नीति पर सामान्य वर्ग के छात्र आक्रोशित हो गए हैं। सोमवार को छात्रों ने CM उमर अब्दुल्ला के घर का घेराव किया। छात्रों के प्रदर्शन में PDP के अलावा सत्ताधारी NC के नेता भी शामिल हुए। यहां 60 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। छात्र इसे घटाकर 25 फीसदी करने और आरक्षित वर्ग को सामान्य वर्ग की सीटों पर एडमिशन न देने की मांग कर रहे हैं।