बीजेपी सांसदों को माफी मांगनी चाहिए’
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी के सांसदों को माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने न केवल देश के संविधान का अपमान किया है बल्कि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का भी अपमान किया है, जो देश के हर नागरिक के आदर्श थे। बीजेपी हमेशा एक पक्ष को लेकर आगे बढ़ती है। वो कभी भारत के संविधान, लोकतंत्र और लोगों को लेकर आगे नहीं बढ़ती है। कल की धक्का-मुक्की के लिए बीजेपी सरकार और उनके सांसद जिम्मेदार हैं।