विपक्ष का हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित, राहुल-प्रियंका प्रदर्शन में शामिल
बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान पर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष के सांसद आज बाबा साहेब की तस्वीर लेकर संसद में गए थे। इसके बाद सदन में भारी बवाल हुआ। फिलहाल लोकसभा और राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। सांसद लोकसभा परिसर में बाबा साहेब की तस्वीर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी प्रदर्शन में शामिल हैं।