योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बैरिकेडिंग पर चढ़े कार्यकर्ता
UP कांग्रेस लखनऊ में प्रदर्शन तेज हो गया है। विधानसभा की तरफ बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। पुलिस उन्हें खदेड़ रही है। कार्यकर्ता गलियों में भाग रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश में महंगाई-बेरोजगारी और तमाम मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।