अमित शाह के बयान पर बवाल, केजरीवाल का नीतीश-नायडू से सवाल
अरविंद केजरीवाल ने सदन में बाबा साहेब पर दिए अमित शाह के बयान का वीडियो शेयर कर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से सवाल किया है कि ‘नीतीश और चंद्रबाबू नायडू से देश की जनता पूछना चाहती है कि क्या आप अमित शाह द्वारा किए गए बाबा साहेब के अपमान का समर्थन करते हैं?’ अमित शाह ने सदन में कहा, ‘एक फैशन बन गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, इतनी बार अगर भगवान का नाम लिया होता तो 7 जन्म तक स्वर्ग मिलता।’