बांग्लादेश लिखा बैग लेकर प्रदर्शन कर रहीं प्रियंका
संसद परिसर में कांग्रेस सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी सांसद बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के हिंदुओं को न्याय दो नारे लगा रहे हैं। इस प्रोटेस्ट में प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। उनके पास एक बैग भी है, जिस पर बांग्लादेश लिखा हुआ है। कांग्रेस सांसदों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं है।