AAP की नई लिस्ट, CM आतिशी और केजरीवाल के सीट का एलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। CM आतिशी कालकाजी से तो सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट कर रमेश पहलवान को उतारा है. रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लता ने आज ही पार्टी ज्वाइन किया है।